जयपुरPublished: Mar 09, 2023 03:03:40 pm
Narendra Singh Solanki
कैलिफोर्निया में अधिक ठंड पड़ने की खबरों से बादाम गिरी में मजबूती को बल मिल रहा हैं।
कैलिफोर्निया में अधिक ठंड पड़ने की खबरों से बादाम गिरी में मजबूती को बल मिल रहा हैं। केसर, किशमिश, गोला, लौंग एवं कालीमिर्च के भाव स्थिर बने हुए हैं, वहीं अमेरिकन बादाम गिरी पचास रुपए प्रति किलो तक महंगी बिक रही है। जयपुर किराना और ड्राई फ्रूट बाजार में थोक में 510 रुपए बिकने वाली बादाम गिरी 50 रुपए उछलकर 560 से 570 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी प्रकार 570 रुपए वाली अमेरिकन बादाम गिरी के भाव बढ़कर वर्तमान में 620 से 640 रुपए प्रति किलो थोक में बोले जा रहे हैं।