scriptPriest's father broke idol to grab temple land in Rajasthan | जमीन के झगड़े में हनुमान जी को खींच लिया, पुजारी के पिता को अरेस्ट कर ले गई पुलिस | Patrika News

जमीन के झगड़े में हनुमान जी को खींच लिया, पुजारी के पिता को अरेस्ट कर ले गई पुलिस

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 08:34:35 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 22 फरवरी को मंदिर पुजारी रमेश गमेती ने थाना काकरोली पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में 4 टीमें बनाई गई।

Hanuman ji
demo pic
जयपुर
राजसमंद के थाना काकरोली क्षेत्र में हाईवे के पास ग्वाल मगरी में स्थित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पत्थर से तोड़ने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुजारी रमेश गमेती के पिता नाना लाल गमेती निवासी कोयड को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 22 फरवरी को मंदिर पुजारी रमेश गमेती ने थाना काकरोली पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में 4 टीमें बनाई गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.