जमीन के झगड़े में हनुमान जी को खींच लिया, पुजारी के पिता को अरेस्ट कर ले गई पुलिस
जयपुरPublished: Feb 28, 2023 08:34:35 am
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 22 फरवरी को मंदिर पुजारी रमेश गमेती ने थाना काकरोली पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में 4 टीमें बनाई गई।


demo pic
जयपुर
राजसमंद के थाना काकरोली क्षेत्र में हाईवे के पास ग्वाल मगरी में स्थित मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पत्थर से तोड़ने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुजारी रमेश गमेती के पिता नाना लाल गमेती निवासी कोयड को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि घटना के संबंध में 22 फरवरी को मंदिर पुजारी रमेश गमेती ने थाना काकरोली पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में 4 टीमें बनाई गई।