scriptपहली बार “इन्वेस्ट राजस्थान” से पूर्व हर जिले का निवेश सम्मेलन, वहीं होगा निवेशक से करार! | prior to summit, districts to organised its own investment events | Patrika News

पहली बार “इन्वेस्ट राजस्थान” से पूर्व हर जिले का निवेश सम्मेलन, वहीं होगा निवेशक से करार!

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2021 08:59:09 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

— सिर्फ वाहवाही नहीं, शत—प्रतिशत निवेश जमीन पर उतारने की तैयारी में सरकार, एक माह तक कार्यक्रम चलाने की योजना

पहली बार

पहली बार “इन्वेस्ट राजस्थान” से पूर्व हर जिले का निवेश सम्मेलन, वहीं होगा निवेशक से करार!

जयपुर. दुनियाभर के तामझाम, नेता, अधिकारियों के देश—विदेश के दौरे, पावणों का न्योता, लाखों करोड़ रुपए के कागजी एमओयू और परिणाम ऊंट के मुंह में जीरा…प्रदेश में पहले हो चुके निवेश सम्मेलनों में मिले ऐसे कड़वे अनुभव से इस बार सरकार सबक सीखती दिख रही है। अगले वर्ष 24 और 25 जनवरी को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समि ट को इस बार नए तरीके से कराने की तैयारी है, ताकि अधिक से अधिक निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा सके। इसके लिए पहली बार सरकार ने मुख्य शिखर सम्मेलन से पहले जिलों में भी ऐसे निवेश सम्मेलन कराने की योजना बना ली है। इसके अनुसार सभी जिलों में मुख्य समिट से पहले एक माह तक ये सम्मेलन किए जाएंगे। 5 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू से लेकर जमीन खरीदने तक की प्रकिया यहीं तय कर ली जाएगी। निवेश जब पक्का हो जाएगा तो उद्घाटन शिलान्यास के स्तर पर ही इसे मुख्य समिट तक लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष हुई समिट से जुड़े विभागों की बैठक में चर्चा भी हो गई। जल्द ही उद्योग विभाग इस बारे में कलक्टरों को स्थान और तारीख तय करने के लिए पत्र लिखेगा।
रीसर्जेंट राजस्थान: 3.38 लाख करोड़ की आस, आए 19 हजार करोड़

2015 में हुआ रीसर्जेंट राजस्थान सरकार के लिए कड़वे अनुभव देकर गया। सम्मेलन में 3.38 लाख करोड़ रुपए के 470 एमओयू किए गए। लेकिन पांच साल बाद भी जनवरी 2020 तक सिर्फ 19 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव ही जमीन पर उतर पाए। ये सभी एमएमयू आयोजन अवधि में ही हुए। इसीलिए सरकार अब एमओयू से जमीन देने तक की तैयारीे जिलों में पहले से ही कराने की योजना बना रही है, जिससे गंभीर निवेशक ही सामने आएं।
दस एजेंसियों की समिति सिरे चढ़ाएगी समिट

इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए दस विभिन्न विभागों की समन्वय समिति बनाई जा रही है। इसके लिए हर विभाग के नोडल अधिकारी तय कर दिए गए हैं। अनौपचारिक तौर पर सभी नोडल अधिकारियों की बैठक भी हो गई, जहां संबंधित विभागों की जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा समग्र तौर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग के लिए स्टियरिंग कमेटी भी बनेगी। जल्द इसके औपचारिक आदेश जारी होंगे। इन विभागों में उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, परिवहन, पर्यटन, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास, गृह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जेडीए, जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो