पृथ्वीराज नगर योजना: सात करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी नई सड़कें
व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक और मैरिज गार्डन के पट्टे देने की प्रक्रिया जारी

जयपुर। लंबे समय बाद आमजन को जेडीए की ओर से नई सड़क की सौगात मिलेगी। बीते कई साल से पृथ्वीराज नगर योजना के अधीन आने वाली कॉलोनियों में टूटी सड़क की मरम्मत नहीं हुई थी। बारिश के बाद आने-जाने में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिससे हमेशा हादसों का भय बना रहता है। जेडीए सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में पृथ्वीराज नगर योजना की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। जल्द ही नई सड़क बनाने का कार्य शुरू होगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
यहां होनी है शुरुआत
पृथ्वीराज नगर योजना की 80 से 200 फीट सेक्टर सडकों पर अनुमोदित योजनाओं में आवासीय के अतिरिक्त अब व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक और मैरिज गार्डन के पट्टे देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 500 योजनाओं में से 271 योजनाएं 80 फीट से 200 फीट चौड़ी सेक्टर सड़क पर है। अजमेर रोड 200 फीट न्यू सांगानेर रोड, 200 फीट वंदे मातरम रोड, 160 फीट गोपालपुरा बाइपास रोड, 160 फीट सिरसी रोड, 100 फीट महारानी गार्डन रोड, 100 फीट पत्रकार कॉलोनी रोड, 100 फीट इस्कॉन, मुहाना मंडी रोड, 100 फीट स्वर्ण गार्डन रोड, 80 फीट बजरी मंडी रोड, 80 फीट गांधी पथ रोड एवं 80 फीट करणी पैलेस रोड शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज