जयपुर

अब जयपुर की ट्रेनों में भी होगी ट्रेन होस्टेस, यात्रा शुरू करते ही बोलेंगी खम्माघणी, यह भी होगा खास

अब जयपुर में भी दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेनें, महिलाएं होंगी, जयपुर से 6 और अजमेर, कोटा और जोधपुर से चलेगी 1-1 ट्रेन

जयपुरFeb 18, 2020 / 02:40 pm

pushpendra shekhawat

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। अहमदाबाद, वाराणसी और इंदौर के बाद अब राजस्थान में भी निजी ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर से इनके संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक इस वित्त वर्ष 2020-21 में रेलवे ने निजी ट्रेन चलाने के लिए 100 रूट बनाए हैं। इनको एक दर्जन क्लस्टर में बांटकर 150 निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इसके तहत जयपुर से 6 ट्रेन और अजमेर, कोटा व जोधपुर से 1-1 प्राइवेट ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन प्राइवेट ट्रेनों में संभवत: तेजस एक्सप्रेस की तरह ट्रेन होस्टेस होगी। जो बोगी में घुसते ही आपको राजस्थान की परंपरागत खम्माघणी बोलकर संबोधित करेंगी। इन ट्रेनों की खास बात यह है कि इनमें आपको अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। जिससे आपको हवाई यात्रा करने जैसा अनुभव होगा। यह ट्रेनें समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंचने को प्राथमिकता दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक निजी ट्रेनों के संचालन में समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वर्तमान मेंं संचालित हो रही राजधानी, शताब्दी समेत अन्य तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की भांति इसके आवागमन पर फोकस किया जाएगा। यह भी सामने आया है कि ट्रेन चलाने वाली कंपनी को कम से कम 668 रुपए प्रति किलोमीटर किराया देना होगा। इसके अलावा ट्रेन के एसी, नॉन एसी और किराया कंपनी ही तय करेगी। हालांकि अभी टेंडर समेत कई प्रक्रिया बाकी है।
प्रत्येक स्टेशन पर करेंंगे विरोध

इधर, प्रदेश में निजी ट्रेनों के संचालन की सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी संघों में गुस्सा देखा जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित का कहना है कि निजी ट्रेनों का संचालन प्रदेश में किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर रणनीति बनाकर प्रत्येक स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
सप्ताह में यह होंगी संचालित
जयपुर-बांद्रा (2 दिन) जयपुर-बेंगलूरु (2 दिन) जयपुर- उधमपुर (6 दिन ) जयपुर-कोटा (प्रतिदिन) जयपुर-मुंबई (साप्ताहिक)जयपुर- दिल्ली (साप्ताहिक) अजमेर-जोगेश्वरी (प्रतिदिन) कोटा-हजरत निजामुद्दीन (प्रतिदिन) भगत की कोठी- चेन्नई (2 दिन)

Home / Jaipur / अब जयपुर की ट्रेनों में भी होगी ट्रेन होस्टेस, यात्रा शुरू करते ही बोलेंगी खम्माघणी, यह भी होगा खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.