महिलाओं को विशेषज्ञों ने सिखाए आत्मरक्षा के गुर
प्रियदर्शिनी समारोह के समापन अवसर पर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

अरमान फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रियदर्शिनी समारोह के समापन अवसर पर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं, बालिकाओं और आगन्तुकों को वित्तीय साक्षरता, भ्रूण हत्या, लैंगिग समानता, बाल शोषण, गुड टच, बेड टच, मानसिक आत्मनिर्भरता इत्यादि विषयों पर विशेषज्ञों ने संवाद कर जागरूक किया।
अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. मेनका भूपेश ने बताया कि इस मौके पर समापन समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेवी, महिला नेत्री अर्चना शर्मा रहीं। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक,
मानसिक, सामाजिक के साथ ही आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना, ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी की
सचिव रितु जैन, महिला बाल विकास विभाग में यूनाइटेड नेशन्स की तकनीकी सहलाकार कमलिनी द्रविड़, स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री से पुरस्कृत दूदू के गाडौता की पूर्व सरपंच बादमी
देवी समेत अन्य महिला वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। समारोह में वक्ताओं ने महिला शिक्षा, सशक्तिकरण, माहवारी स्वच्छता, घूंघट प्रथा इत्यादि विषयों पर जानकारी देते
हुए महिलाओं से संवाद किया।
-महिलाओं को किया सम्मानित
समारोह में विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। समारोह में मणिपुर पंथोबी कला अकादमी से आए 15 कलाकारों के दल की ओर से महिला
विषयों पर आधारित काबुलीवला नाट्य का मंचन किया। इसमें मणिपुर इम्फाल से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। समापन उद्बोधन में अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. मेनका
भूपेश और वर्ल्ड विजन इंडिया के फादर जोसिया ने बताया कि आगामी वर्ष में करीब 50 हजार महिलाओं और बच्चों को महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, भ्रूण हत्या, बाल शोषण,
कुपोषण समेत सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य विषयों पर महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रियदर्शिन के तहत कई गतिविधियों को आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय समारोह में निर्धन महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन बांटे गए। ध्रूम रहित चूल्हे वितरित करने के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज