7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

City Event- डांडिया में मिले प्राइज

City Event- स्वर कोकिला का डीजे डांडिया का प्रोग्राम मंगलवार को सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 12, 2021

डांडिया में मिले प्राइज

डांडिया में मिले प्राइज


स्वर कोकिला का डीजे डांडिया का प्रोग्राम मंगलवार को सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विशिष्ट अतिथि महापौर शील धाभाई और मुनेश गुर्जर रहे। स्वर कोकिला की अध्यक्ष निधि गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी ने डीजे डांडिया का आनंद लिया। लगभग 200 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट एक्सप्रेशन के विनर्स को प्राइज दिए गए और कई तरह के लकी ड्रॉ भी निकाले गए। कार्यक्रम में जूरी के रूप में प्रख्यात सिंगर वीना मोदानी ने शिरकत की और जयपुर की कई विशिष्ट महिलाओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

समझाया सफाई का महत्व
एसएस जैन सुबोध पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान स्वयंसेवकों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। इसके बाद कॉलेज के आसपास सफाई करवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्या प्रो. केबी शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में एेसे कार्यक्रमों की बहुत जरूरत है। उन्होंने सभी छात्रों को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर थे।