scriptपृथ्वीराज नगर: अवैध निर्माण किए ध्वस्त | PRN south JDA News | Patrika News

पृथ्वीराज नगर: अवैध निर्माण किए ध्वस्त

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2021 08:09:36 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

 
-आम रास्ते को करवाया अतिक्रमण से मुक्त

3_1.jpg
जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को पृथ्वीराज नगर में अवैध निर्माण हटाए। साथ ही जोन-13 में आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पीआरएन दक्षिण में 104 बीघा भूमि पर अवैध रूप से दीवार व दुकानें बनाने का काम चल रहा था। इन सभी को हटा दिया गया। वहीं जोन-13 के ग्राम रामपुरा सेवापुरा में एक किमी तक आम रास्ते पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। टीम ने यहां से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाया।
लोग कई माह से थे परेशान
स्थानीय लोगों को कई माह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पहले लोगों ने अतिक्रमियों से बातचीत कर हल निकालने की कोशिश की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो जेडीए में शिकायत की।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सख्त है शाखा
सड़कों और आम रास्तों पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए की प्रवर्तन शाखा सख्त कदम उठा रही है। ऐसी कॉलोनियों में भी कार्रवाई की जा रही है, जहां लोगों ने सड़क पर कब्जे कर रखे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो