scriptproblem in ras exam | ऑनलाइन टिकट नहीं आई काम, आम यात्रियों को नहीं मिली बसें | Patrika News

ऑनलाइन टिकट नहीं आई काम, आम यात्रियों को नहीं मिली बसें

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2021 08:56:40 pm

Submitted by:

Jaya Gupta

- तय शेड्यूल पर नहीं चली बसें, लोग हुए परेशान
- जिन लोगों ने चार-पांच दिन पहले बसें बुक करवा रखी थी, वे सिंधी कैम्प पहुंचे तो पता चला बस जाएगी ही नहीं

ras_exam.jpg

जयपुर। आरएएस प्री परीक्षा के कारण पिछले दो दिन से सिंधी कैम्प पर भारी भीड़ हो रही है। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट चार-पांच दिन पहले से ही बुक करवा रखी थी, वे यात्री भी यात्रा नहीं कर पाए। इतना ही नहीं, तय शेड्यूल के अनुसार जब यात्री सिंधी कैम्प पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बस जाएगी ही नहीं। यात्रियों का कहना था कि बस रद्द किए जाने का मैसेज भी नहीं भेजा गया। अगर रोडवेज बस निरस्त होने का मैसेज भेज देता तो वे दूसरा इंताजम कर पाते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.