scriptProceedings of Rajasthan Assembly will start from Question Hour | विधानसभा सत्र: सदन में बिजली की स्थिति पर जवाब देगी गहलोत सरकार, प्रश्नकाल में भी लगे 44 सवाल | Patrika News

विधानसभा सत्र: सदन में बिजली की स्थिति पर जवाब देगी गहलोत सरकार, प्रश्नकाल में भी लगे 44 सवाल

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 10:01:31 am

Submitted by:

firoz shaifi

प्रश्नकाल में आज शिक्षकों के तबादले पर रोक व पेट्रोल डीजल पर वैट के सवाल भी गूंजेंगे, प्रश्नकाल में 44 सवाल लगे हैं जिनमें 21 सवाल तारांकित और 23 सवाल अतारांकित प्रश्न हैं, ऊर्जा,परिवहन, स्वायत्त शासन,शिक्षा, वित्त, सहकारिता और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा, राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2022 आज सदन में होगा पारित

rajasthan vidhan sabha
rajasthan vidhan sabha

जयपुर। 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र का आज चौथा दिन है,चौथे दिन की कार्यवाही सुबह 11बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज कई महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, आज उर्जा, परिवहन, स्वायत्त शासन, शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.