आचार संहिता से अटकी डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने की प्रक्रिया, बढ़ा इंतजार
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 01:01:50 pm
- नए साल में ही मिल पाएगी छात्रों को लाइब्रेरी की सौगात
जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में वर्षों से बंद पड़ी डिजिटल लाइब्रेरी का विवाद तो निपटा लिया गया है, लेकिन आचार संहिता के कारण इसके डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया अटक गई है। ऐसे में अब दिसंबर में आचार संहिता के बाद ही लाइब्रेरी का डिजिटाइजेशन शुरू होगा। संभवतया नए साल में ही लाइब्रेरी की सौगात छात्रों को मिल सकेगी।