स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जानकारी भी दी
सुदर्शन क्रिया कर महिला बंदियों ने शांति का अनुभव किया और जीवन में ध्यान साधना का संकल्प लिया। इसी बीच महिला जेल में प्रोजेक्ट पवित्र कार्यक्रम के अंतर्गत अपर्णा शर्मा की ओर से महिला बंदियों को स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जानकारी भी दी गई ।
कार्यक्रम की सराहना की
महिला जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा और कारापाल सोहनी रोहलिया ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
दुनियाभर की जेलों में कर रहे हैं कार्यक्रम
गौरतलब है कि इस तरह के कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से दुनियाभर की जेलों में आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि कार्यक्रमों से लाभान्वित होकर कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएं।
---------------------- इधर, गर्भवती महिलाओं को दी ज्ञानवर्धक जानकारी वहीं दूसरी ओर आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी आंदोलन के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से सांगानेर में गर्भवती महिलाओं का गर्भोत्सव संस्कार कराया। डॉ. मीनाक्षी बघेल, विभा अग्रवाल, विजय मीणा ने पुंसवन संस्कार करवाया। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी पुस्तकें भेंट की।
बघेल ने कहा कि पुंसवन संस्कार सुशील, संस्कारी और श्रेष्ठ संतान के लिए किया जाने वाला संस्कार है। गर्भवती महिलाओं को आदर्श दिनचर्या, भोजन, योग प्राणायाम, स्वाध्याय, गर्भस्थ शिशु सें संवाद सहित विभिन्न आवश्यक जानकारी दी गई।