script20 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी | Promotion orders issued for 20 state primary schools | Patrika News

20 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी

locationजयपुरPublished: Aug 18, 2020 09:41:35 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किया क्रमोन्नत

20 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी

20 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी


शिक्षा सत्र 2020-21 से होगी शुरुआत
स्टाफ का आवंटन निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पर उपलब्ध रिजर्व पदों से किया जाएगा

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 20 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए हैं। इन 20 स्कूलों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। इन स्कूलों में स्टाफ का आवंटन निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पर उपलब्ध रिजर्व पदों से किया जाएगा।
इन स्कूलों को किया क्रमोन्नत
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुरा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लाधारिणों की ढाणी, बायतु पनजी, बाड़मेर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, केरलीनाडी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेवासा, ठिठोड़ा, जागीर, जहाजपुर, भीलवाड़ा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धोध, पूगल
राजकीय प्राथमिक विद्यालय,रतनपुरा लालास, बेगू, चित्तौडगढ़़
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बिल्हेटा, बड़ाघेर, बाजना, राजाखेड़ा, धौलपुर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बारेमाता, चिखली, डूंगरपुर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढाणी लेघान, रावतसर, हनुमानगढ़
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गिरधरपुरा, ढेवा की ढाणी, नवलगढ़
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सरप्लाई नाडी पल्ली, लोहावट
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मेघवालों की ढाणी, काठानाड़ा जुडिया, बालेसर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोदलाव रेपड़ावास, सोजत
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बरवा, कालीवास, नाथद्वारा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरिजन बस्ती, दांतरू, फतेहपुर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कांकोडिया वाली ग्रामपंचायत, सीमारला जागीर, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र, खंडेला सीकर की सीमा पर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नायकान बस्ती, बगड़ी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धमकाली, जोहड़ी, पिपराली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो