scriptहत्या के दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- अभाविप | Prompt action should be taken against the culprits of murder - ABVP | Patrika News

हत्या के दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- अभाविप

locationजयपुरPublished: Jun 29, 2022 04:01:27 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

उदयपुर के थाना धान मण्डी क्षेत्र में व्यापारी कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की घटना का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्ज़ी की पांथिक कट्टरवादियों द्वारा कायरतापूर्ण की गई जघन्य हत्या की तीव्र निंदा करती है।

हत्या के दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- अभाविप

हत्या के दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- अभाविप

हत्या के दोषियों पर हो शीघ्र कार्रवाई- अभाविप

कट्टरपंथियों के बढ़ते हौसले के लिए गहलोत सरकार दोषी
उदयपुर के थाना धान मण्डी क्षेत्र में व्यापारी कन्हैया लाल साहू की निर्मम हत्या की घटना का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है। परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में एक दर्ज़ी की पांथिक कट्टरवादियों द्वारा कायरतापूर्ण की गई जघन्य हत्या की तीव्र निंदा करती है। 10 दिन से इस व्यक्ति को मजहबी उन्मादियों द्वारा लगातार धमकियां मिल रहीं थीं, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी परिणति अत्यंत दुखद घटना के रूप में हुई है। उदयपुर में जेहादी मानसिकता के खूनी प्रदर्शन लिये गहलोत सरकार की लचर क़ानून व्यवस्था व तुष्टिकरण की राजनीति कारक है। अत: अभाविप गहलोत सरकार को अपना नींद से जाग कर अपना उत्तरदायित्व पहचान कर उचित कार्रवाई की माँग करती है। सोशल मीडिया पर हत्या की ज़िम्मेदारी लेने वाले दो मुस्लिम युवकों द्वारा इस जघन्य कृत्य की वीडियो पोस्ट करने के कारण अनेक क्षेत्रों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस घटना से राजस्थान सरकार की क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की अक्षमता पुन: सामने आ गई है। इस घटना के बाद उपजी तनावपूर्ण स्थितियों में अभाविप देशवासियों से शांति की अपील करती है तथा हत्या के दोषियों पर शीघ्र कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करती है।
बारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल – जिफ में इस वर्ष कई नवाचार जुड़ने वाले हैं। इसी कड़ी में जिफ के यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/HanuRojJaipurFilmFestival और वीकली लाइव का लॉन्च किया गया। वीकली लाइव के अन्तर्गत सिनेप्रेमियों को फिल्म जगत से जुड़ी दिलचस्प कहानियां, संवाद, क्लासिक मूवीज़, फिल्म रिव्यूज़, इंटरव्यूज़, फिल्ममेकिंग और बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के वीकली लाइव लॉन्च के अवसर पर फेस्टिवल के फाउण्डर – डायरेक्टर हनु रोज़, हैप्पी न्यू ईयर, तलाश, इकबाल जैसी मशहूर फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिहरने वाले सिंगर सिंगर रविंद्र उपाध्याय, आयोजन समिति सदस्य अजय कला, नितिन शर्मा और सी पी ब्रह्मा मौजूद रहे.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो