जयपुर

कोविड प्रबंधन में सहयोग के लिए वेतन कटौती का प्रस्ताव

राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की पहल

जयपुरMay 06, 2021 / 05:40 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 6 मई
राजस्थान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने कोविड संक्रमण के इस दौर में सरकार के साथ आर्थिक सहकार को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा से एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव रखा है। संगठन के महामंत्री सुशील बिस्सु ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि कोविड की इस दूसरी लहर से संकटग्रस्त जन जीवन की सुरक्षा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अपने सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ प्रयत्नशील हैं। डॉ. बिस्सु ने कहा कि
कोविड का मुकाबल सामूहिक शक्ति औ सजगता से संभव है। ऐसी परिस्थिति में रूक्टा (राष्ट्रीय) का हर कार्यकर्ता राज्य सरकार के साथ यथासंभव आर्थिक मदद को अपना नैतिक कर्तव्य समझता है। संगठन के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि रूक्टा (राष्ट्रीय) ने कहाकि गत वर्ष कोविड की पहली लहर के दौरान भी हमने सबसे पहले स्वेच्छा से वेतन कटौती का प्रस्ताव दिया था। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष में धनराशि जमा करवाई थी और स्थानीय स्तर पर भी स्वयं और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर धनराशि,राहत सामग्री और संसाधन उपलब्ध करवाकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.