लम्पी रोग से करें पशुओं का बचाव
जयपुरPublished: May 25, 2023 01:21:31 pm
प्रदेश में गौवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन रोग से बचाव के लिए राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए सलाह जारी की है।


लम्पी रोग से करें पशुओं का बचाव
क्या है लम्पी स्किन रोग
यह गांठदार त्वचा रोग गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं का एक संक्रामक रोग है। इसकी वजह केप्री पॉक्स वायरस है। यह रोग पशुओं से इंसानों में नहीं फैलता। इसके कारण पशुओं में होने वाली मृत्यु दर एक से पांच फीसदी तक पहुंच सकती है।