हाथ में काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर जारी परिषद का धरना
Published: 23 Feb 2021, 07:11 PM IST
राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर जारी परिषद का धरना
हाथ में काली पट्टी बांध कर जताया विरोध
राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दूसरे दिन मंगलवार को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धरना लगातार जारी रहा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह से ही नारेबाजी करते रहे और लगातार सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मुख्य द्वार पर बैठे रहे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया और आमजनता से भी अपने समर्थन में आने की अपील की। परिषद के प्रदेशमंत्री होशियार मीणा ने कहा कि इस दौरान जागरुकता मिशन भी चलाया गया, जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी छात्रों को पांच फीसदी बोनस अंक दिए जाने, नॉन कॉलेज वाले छात्रों से विमर्श शुल्क के नाम पर हजार रुपए की वसूली रोकी जाने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आरपीएससी कॉलेज लेक्चरर भर्ती से पहले सेट परीक्षा का आयोजन किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज