scriptराजस्थान राज्य मंत्रालयिक संघर्ष समिति की प्रांतीय बैठक कल | Provincial meeting of Rajasthan State Ministerial Conflict Committee t | Patrika News

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक संघर्ष समिति की प्रांतीय बैठक कल

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2021 09:16:52 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आगामी रणनीति पर की जाएगी चर्चा


जयपुर।
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक संघर्ष समिति के समस्त संयोजक मंडल, प्रांतीय सदस्यों और जिला संयोजकों की संयुक्त प्रांतीय बैठक बुधवार को राजकीय केन्द्रीय मुद्रणालय आयोजित की जाएगी। संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक मंडल सदस्य देवेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि समिति के सात सूत्री मांगपत्र पर शहीद स्मारक पर हजारों कर्मचारियों ने सरकार से सचिवालय पेटर्न, पदोन्नति के 26000 पदों में से शेष रहे 11200 पदों को 2013 में किए गए केडर रिव्यू के अनुसार समस्त विभागों में पदोन्नति के पदों को बहाल करते हुए पदोन्नति करवाने, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों का कॉडर रिव्यू कर पदोन्नति का प्रावधान करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों का एक पृथक निदेशालय बनाने, 2018 बैच के समस्त कनिष्ठ सहायकों को गृह जिले में पदस्थापित करने आदि की मांग की थी। कार्मिक विभाग ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शीघ्र वार्ता करवाने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन आज तक वार्ता नहीं हुई। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है और वह इन मुद्दों पर शीघ्र निर्णय चाहते हैं भले ही आन्दोलन करना पड़े। बुधवार की बैठक में आगामी रणनीति पर विचार विमर्श कर प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो