scriptबीकानेर दौरे पर सीएस, सर्किट हाउस में जन सुनवाई | Public hearing in CS, Circuit House on Bikaner tour | Patrika News

बीकानेर दौरे पर सीएस, सर्किट हाउस में जन सुनवाई

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2021 09:10:05 am

Submitted by:

rahul

मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज बीकानेर सर्किट हाउस में सवेरे जनसुनवाई करेंगे।

jaipur

मुख्य सचिव निरंजन आर्य

जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज बीकानेर सर्किट हाउस में सवेरे जनसुनवाई करेंगे। इसके बाद दोपहर में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में सम्भाग स्तरीय बैठक लेंगे। बैठक में सम्भागीय आयुक्त तथा महानिरीक्षक पुलिस तथा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भागीदारी निभाएंगे।
इससे पहले मुख्य सचिव आर्य कल बीकानेर जिले के दौरे पर पहुंचे थे। जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मुख्य सचिव आर्य की अगवानी की। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, बीकानेर के उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, श्रीडूंगरगढ़ की उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इंदिरा रसोई पहुंचे मुख्य सचिव, भोजन चखकर जानी गुणवत्ता

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने श्रीडूंगरगढ़ स्थित इंदिरा रसोई का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिला कलेक्टर मेहता ने उन्हें इंदिरा रसोई में उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन, मेन्यू इत्यादि के बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव ने यहां भोजन ग्रहण कर रहे व्यक्तियों से बातचीत की और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में उनसे भी पूछा। आर्य ने भोजन कर रहे एक व्यक्ति के साथ भोजन चखकर देखा।
जीएसएस का किया अवलोकन

मुख्य सचिव आर्य ने लखासर स्थित 33 केवी सब स्टेशन का अवलोकन किया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सिंघवी ने सब स्टेशन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने विद्युत सप्लाई की स्थिति, लॉसेस आदि की जानकारी ली। क्षेत्र में बकाया कृषि कनेक्शन, आमजन की ओर से आने वाली शिकायतों और इन्हें निस्तारित करने की प्रक्रिया, शिकायत निवारण की औसत अवधि तथा कॉल सेंटर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया। इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो