scriptPune police arrested Bharatpur resident youth | एनसीपी विधायक को सेक्सटॉर्शन का कॉल: पुणे पुलिस ने भरतपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया | Patrika News

एनसीपी विधायक को सेक्सटॉर्शन का कॉल: पुणे पुलिस ने भरतपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 05:29:28 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

साइबर ठगी

एनसीपी विधायक को सेक्सटॉर्शन का कॉल: पुणे पुलिस ने भरतपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया
एनसीपी विधायक को सेक्सटॉर्शन का कॉल: पुणे पुलिस ने भरतपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया

जयपुर. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मोहोल से एनसीपी विधायक यशवंत माने को सेक्सटॉर्शन के लिए कॉल कर धमकी देने वाला भरतपुर से पकड़ा गया है। पुणे पुलिस ने सिहावली गांव निवासी रिजवान असलम खान (24) को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने विधायक को वाटॅसऐप पर 23 जनवरी से कई अश्लील मैसेज भेजे। विधायक ने नजरअंदाज किया तो 31 जनवरी को वीडियो कॉल किया और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर विधायक के परिचितों को अश्लील वीडियो भेजने की भी धमकी दी। विधायक को यह भी कहा आप बड़े इज्जतदार हो और पैसे से अधिक आपको इज्जत प्यारी है। पुणे पुलिस की तकनीकी टीम ने आरोपी की पहचान भरतपुर निवासी के रूप में की और करीब एक सप्ताह तक भरतपुर में आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि भरतपुर व अलवर साइबर ठगी में जामताड़ा बनते जा रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.