जयपुरPublished: May 25, 2023 02:56:15 pm
Nakul Devarshi
Rajasthan Punjab Water Politics : राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसान सरहिंद फीडर से अतिरिक्त पानी की मांग के लिए किसान आंदोलनरत हैं। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले थे। मुलाकात के बाद बेनीवाल ने कहा था कि वार्ता सकारात्मक रही।
जयपुर।
पंजाब से राजस्थान के किसानों को नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 500 क्यूसेक से बढ़ाकर 1200 करने की उम्मीद मुश्किल में पड़ती दिख रही है। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद वहां विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने अबोहर के नहरी विभाग कार्यालय पर धरना दिया।