scriptPunjab farmers protest against water surrender to Rajasthan | पानी की मांग पर Rajasthan V/S Punjab, 'खींचतान' के बीच जानें कौन दे रहा जान देने तक की धमकी? | Patrika News

पानी की मांग पर Rajasthan V/S Punjab, 'खींचतान' के बीच जानें कौन दे रहा जान देने तक की धमकी?

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 02:56:15 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan Punjab Water Politics : राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसान सरहिंद फीडर से अतिरिक्त पानी की मांग के लिए किसान आंदोलनरत हैं। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले थे। मुलाकात के बाद बेनीवाल ने कहा था कि वार्ता सकारात्मक रही।

Punjab farmers protest against water surrender to Rajasthan

जयपुर।

पंजाब से राजस्थान के किसानों को नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 500 क्यूसेक से बढ़ाकर 1200 करने की उम्मीद मुश्किल में पड़ती दिख रही है। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद वहां विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने अबोहर के नहरी विभाग कार्यालय पर धरना दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.