scriptइस इंटरनेशनल स्टार की पंजाबी फिल्म की होगी जयपुर में स्क्रीनिंग | Punjabi film of this International Star will be screened in Jaipur | Patrika News

इस इंटरनेशनल स्टार की पंजाबी फिल्म की होगी जयपुर में स्क्रीनिंग

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2018 04:33:52 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

4 से 6 मई तक आयोजित होगा सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

Jaipur
जयपुर . गुलाबीनगर में पिछले कुछ सालों से कई फिल्म फेस्टिवल्स आयोजित होने लगे हैं। अब जयपुराइट्स के समर वैकेशन को यादगार बनाने के लिए 4 से 6 मई तक जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और फेस्टिवल की ओर से तीसरे सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के लिए चयनित फिल्मों की सूची आयोजकों की ओर से जारी कर दी गई है। समारोह में 62 देशों से 571 से ज्यादा फिल्में सब्मिट हुई थी जिसमें से 13 देशों से 25 टॉप फिल्मों का चयन किया गया है। इनके अलावा चार फिल्में राजस्थान से हैं। इस तरह फेस्टिवल में कुल 29 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें 3 फीचर फिल्में, 3 डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्में, 14 शॉर्ट फिक्शन, 3 शॉर्ट एनिमेशन, 1 एड फिल्म और 5 म्यूजिक वीडियो हैं। इनमें 15 फिल्में भारत और 14 फिल्में अमरीका, रोमानिया, पोलैंड, मेक्सिको, ईरान, फ्रांस, इजरायल, ग्रीस, स्पेन, जर्मनी, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया आदि से हैं।
‘तर्पण’ की कहानी है खास
सलेक्ट की गई फीचर फिल्मों में भारत से करण गुलानी निर्देशित पंजाबी फिल्म ‘सरवन’ खास आकर्षण रहेगी। इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अमरिंदर गिल और सिम्मी चहल अभिनीत यह फिल्म इमोशंस और रिलेशंस के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा नीलिमा आर सिंह निर्देशित हिन्दी फिल्म ‘तर्पण – द सैल्वेशन’ भी खास रहेगी। ‘तर्पण’ फिल्म की कहानी देश की मौजूदा परिस्थिति को इंगित करती है। जैसे हालात इन दिनों देश में चल रहे हैं, कुछ उसी तरह के हालात इस फिल्म में दिखाए गए हैं। तीसरी फीचर फिल्म जर्मनी और साउथ अफ्रीका से ‘रॉबिन’ है जिसका निर्देशन तोबियस तोस्मूत्ज्लर ने किया है। इनके अलावा चटनी, भारत माता की जय, प्रजेंस, डार्विन का बंदर, पहचान, टैक्सी डेट सरीखी शॉर्ट फिल्में भी लुभाएंगी।

डिफरेंट सब्जेक्ट्स की होंगी फिल्में

फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज के मुताबिक, फिल्मों का चयन सभी उम्र वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इन फिल्मों को बच्चे और वयस्क सभी लोग देख सकते हैं। इस फेस्ट में अलग-अलग विषयों जैसे- महिला, मानव अधिकार, एनिमेशन, लोकतंत्र, कला एवं संस्कृति, बच्चे, राजनीति व करप्शन पर आधारित फिल्मों के साथ विकास पर आधारित और हॉरर मूवीज भी दिखाई जाएंगी। फिल्मों की स्क्रीनिंग रोजाना शाम 6 से साढ़े नौ बजे तक गोलछा सिनेमा के टिवोली हॉल में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो