scriptएेसी दिखाई ईमानदारी की आप भी कहेंगे वाह | purse returned showed Honestly | Patrika News

एेसी दिखाई ईमानदारी की आप भी कहेंगे वाह

locationजयपुरPublished: Mar 06, 2016 01:33:00 am

Submitted by:

​ajay yadav

एनआरआई दम्पती को भारतीय एवं विदेशी मुद्रा से भरा पर्स दो लोगों ने शनिवार को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

एनआरआई दम्पती को भारतीय एवं विदेशी मुद्रा से भरा पर्स दो लोगों ने शनिवार को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। एनआरआई दम्पती ने पर्स देने वाले भाइयों का शुक्रिया अदा किया।
हुआ यूं कि जयपुर हाल साउथ अफ्रीका निवासी वंदना जादौन परिवार के साथ अपने पीहर सुभाष नगर आई हुई थी। शुक्रवार को वह नारेली तीर्थस्थल घूमने गई थी।
इस दौरान फोटोग्राफी करते समय पर्स कुर्सी पर रख दिया। पर्स में डालर, अफ्रीकी एवं भारतीय मुद्रा करीब 1.50 से 2 लाख रुपए रखे थे। मंदिर में दर्शन कर वापस लौटने लगे तो उन्हें पर्स की याद आई।
वह कुर्सी के पास पहुंचे तो वहां से पर्स गायब था। उन्होंने अलवर गेट थाने में इसकी शिकायत की। शनिवार को सिने वल्र्ड के पीछे रहने वाले रमेश सोनी व मुकेश सोनी ने थाने जाकर पर्स एनआरआई दम्पती को वापस लौटा दिया। सोनी भाइयों ने बताया कि उनका बच्चा पर्स उठाकर ले आया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो