scriptPushkar Fair: Foreign girls draped Safa on partner's head | पुष्कर मेला : साथी के सिर पर साफा बांध इठलाई विदेशी युवतियां, देखें फोटो | Patrika News

पुष्कर मेला : साथी के सिर पर साफा बांध इठलाई विदेशी युवतियां, देखें फोटो

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2022 12:16:31 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

प्रतियोगिता में 12 विदेशी महिला पुरुष तथा एक भारतीय भाई-बहन ने हिस्सा लिया। सबसे पहले पुरुष प्रतिभागियों को कतारबद्ध कर कुर्सियों पर बिठाया गया। कुर्सी के पीछे उनकी महिला साथियों को कुमकुम, चावल, मोली व पगड़ी भरी थाली देकर खड़ा कर दिया गया।

पुष्कर मेला : साथी के सिर पर साफा बांध इठलाई विदेशी युवतियां, देखें फोटो
पुष्कर मेला : साथी के सिर पर साफा बांध इठलाई विदेशी युवतियां, देखें फोटो
जयपुर। पुष्कर मेला मैदान (Pushkar Fair) में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता (tie tie competition) में शनिवार को विदेशी सैलानियों में खासा उत्साह नजर आया। विदेशी युवतियों में कुर्सी पर बैठे साथी को रंग-बिरंगा साफा बांधकर तिलक लगाने और कलाई पर माेली बांधने की होड़ सी मच गई। प्रतियोगिता में 12 विदेशी महिला पुरुष तथा एक भारतीय भाई-बहन ने हिस्सा लिया। सबसे पहले पुरुष प्रतिभागियों को कतारबद्ध कर कुर्सियों पर बिठाया गया। कुर्सी के पीछे उनकी महिला साथियों को कुमकुम, चावल, मोली व पगड़ी भरी थाली देकर खड़ा कर दिया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.