scriptपरिवार और कोच के साथ कोई अनबन नहीं : ङ्क्षसध | pv sindhu badamintion | Patrika News

परिवार और कोच के साथ कोई अनबन नहीं : ङ्क्षसध

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2020 08:16:29 am

Submitted by:

Satish Sharma

विश्व बैडङ्क्षमटन चैंपियन पीवी ङ्क्षसधू ने अपने परिवार और कोच पुलेला गोपीचंद के साथ किसी भी तरह की अनबन की खबरों का पूर्ण रूप से खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी की जरूरतों पर काम करने के लिए लंदन गई हैं

परिवार और कोच के साथ कोई अनबन नहीं : ङ्क्षसध

परिवार और कोच के साथ कोई अनबन नहीं : ङ्क्षसध

नई दिल्ली।विश्व बैडङ्क्षमटन चैंपियन पीवी ङ्क्षसधू ने अपने परिवार और कोच पुलेला गोपीचंद के साथ किसी भी तरह की अनबन की खबरों का पूर्ण रूप से खंडन करते हुए मंगलवार को कहा कि वह अपने न्यूट्रिशन और रिकवरी की जरूरतों पर काम करने के लिए लंदन गई हैं। ङ्क्षसधू दरअसल पिछले दस दिनों से ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हैं और उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर गेटोरेड स्पोट््र्स साइंस इंस्टीट््यूट की खेल पोषण विशेषज्ञ रेबेका रेंडेल के साथ फोटो भी पोस्ट की थी। इससे पहले दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ङ्क्षसधू परिवार के साथ अनबन के कारण ब्रिटेन गई हैं।
ओलंपिक रजत पदक विजेता खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इन रिपोर्टों का पूर्ण रूप से खंडन करते हुए परिवार और कोच पुलेला गोपीचंद के साथ किसी भी तरह के अनबन की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह अपनी परिवार की सहमति के बाद ही लंदन गई थी और वह लगातार उनके सम्पर्क में हैं। इन रिपोर्टो को लेकर ङ्क्षसधू ने मंगलवार को ट््िवटर पर एक बयान जारी कर कहा, मैं कुछ दिन पहले अपने पोषण और रिकवरी की जरूरतों को लेकर लंदन आई थी। मैं अपने परिवार की सहमति के बाद ही यहां आई थी और निश्चित तौर पर मेरे और परिवार के बीच अनबन जैसा कुछ नहीं हैं। मेरे माता-पिता ने मेरे लिए अपने जीवन का त्याग दिया हैं तो मेरी उनसे क्यों अनबन होगी। उन्होंने कहा, मेरा परिवार आपस में एक-दूसरे के बहुत करीब है और वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं। मैं हर दिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में हूं। इसके अलावा मेरे कोच गोपीचंद या अकादमी में प्रशिक्षण सुविधाओं में किसी के साथ भी मुझे कोई समस्या नहीं है। भारतीय बैडङ्क्षमटन स्टार खिलाड़ी हाल ही में संपन्न हुए डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में खेल नहीं सकी थीं। वह हालांकि बैडङ्क्षमटन वल्र्ड फेडरेशन के संशोधित कैलेंडर के एशिया चरण के लिए तैयार हैं जो अगले साल जनवरी के लिए निर्धारित है।ू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो