scriptनिर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई- पायलट | PWD news | Patrika News

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई- पायलट

locationजयपुरPublished: Jul 07, 2020 07:40:24 pm

Submitted by:

Ashwani Kumar

—-

jaipur

sachin pilot

पीडब्ल्यूडी: गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह में 1651 निरीक्षण और 5590 गुणवत्ता परीक्षण किए

-174 कार्य गुणवत्ता मापदंड के अनुरूप नहीं मिले

जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और जांचने के लिए चलाए गए गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह की रिपोर्ट मंगलवार को आई। मुख्य अभियंताओं से लेकर अधिशाषी अभियंताओं ने 1651 निरीक्षण के दौरान 5590 परीक्षण किए। इनमें से 174 कार्य गुणवत्ता मापदंड के अनुरूप नहीं पाए गए। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप नहीं होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पायलट ने कहा कि राज्य भर में निरीक्षण और गुणवत्ता परीक्षण से विभाग के निर्माण कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएंगे। प्रयोगशालाओं को भी आधुनिक बनाया जाएगा। अभियंताओं को नई तकनीक की जानकारी देने के लिए 32 कार्यशालाएं और बिटुमिन और सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण की नवीनतम तकनीक की जानकारी देने के लिए वेबीनार भी आयोजित की गई।
खास-खास
-गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह में मुख्य अभियंताओं ने 12, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं ने 56, अधीक्षण अभियंताओं ने 1 हजार 457 तथा विद्युत अनुभाग ने 126 निरीक्षण किए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो