scriptसांसद Ramcharan Bohra का प्रश्न, Smriti Irani ने ये दिया जवाब | Question of MP Ramcharan Bohra, Smriti Irani answered this | Patrika News

सांसद Ramcharan Bohra का प्रश्न, Smriti Irani ने ये दिया जवाब

locationजयपुरPublished: Dec 06, 2019 06:45:21 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#MPRamcharanBohra #SmritiIrani

सांसद Ramcharan Bohra का प्रश्न, Smriti Irani ने ये दिया जवाब

सांसद Ramcharan Bohra का प्रश्न, Smriti Irani ने ये दिया जवाब

जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में महिला एवं बाल विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। इसमें आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों की कुपोषण की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी। इस पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आदिवासी मामले मंत्रालय के साथ मिलकर आदिवासी क्षेत्रों में निवास करने वाले महिलाएं, बच्चों के कुपोषण को दूर करने को लेकर विशेष अभियान चला रही है। देश में क्रियाशील 13.77 लाख आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए 8.36 करोड़ लाभार्थियों को पूरक पोषण, स्कूलपूर्व अनौपचारिक शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य षिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवा दी जा रही है। सांसद बोहरा के पूरक प्रश्न के जवाब में ईरानी ने बताया कि महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए वर्ष 2022 तक 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों मे ंठिगनेपन की दर को 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को 4571.27 करोड़ रुपए का मातृत्व लाभ किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो