scriptइस बार से स्टूडेंटस के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र | Question papers will open in front of students | Patrika News

इस बार से स्टूडेंटस के सामने खुलेंगे प्रश्न पत्र

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2020 02:39:50 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

कक्षा 10 की मुख्य परीक्षा 26 फरवरी से, कक्षा 12 की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से होंगी शुरू, डायबिटिक स्टूडेंट्स ले जा सकेंगे नाश्ता

cbse school

cbse school

जयपुर। सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कक्षा 10 की मुख्य परीक्षा 26 फरवरी से और कक्षा 12 की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से होंगी शुरू। देशभर में करीब 30 लाख स्टूटेंट इन परीक्षाओं को देंगे। इस बार से परीक्षा में कई नवाचार किए गए हैं, जिससे नकल तो रुकेगी ही साथ ही स्टूडेंटस को भी फायदा होगा। अब नई व्यवस्था में डायबिटिक स्टूडेंटस को भी राहत दी गई है, वे अपने साथ नाश्ता पानी ले जा सकेंगे।
इस बार से यह नई व्यवस्था की गई है कि सीबीएसई के प्रश्न पत्र अब विद्यार्थियों के सामने ही खोले जाएंगे। यह परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है। अब एग्जाम के दौरान प्रश्नपत्र के बंडल स्टूडेंट्स के सामने ही खोले जाएंगे। मुख्य परीक्षाओं से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इसके बारे में सभी एग्जाम सेंटर्स को जानकारी दे दी गई है। परीक्षा केन्द्राधीक्षक को अब स्वयं को ही प्रश्न पत्र लेने जाना होगा। प्रश्नपत्र सेंटर पर स्टूडेंट्स के सामने ही खोले जाएंगे उसकी मोबाइल से ट्रैकिंग भी की जाएगी। साथ ही रास्ते में भी प्रश्न पत्रों की ट्रेकिंग सीबीएसई करेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद प्रश्न पत्रों के संग्रह में भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केन्द्राधीक्षक की फोटो स्कैन करने के बाद
ये स्टूडेंट नाश्ता ले जा सकेंगे साथ
डायबिटिक स्टूडेंट अपने साथ शुगर टैबलेट, चॉकलेट, कैंडी, फल सेडविंच, पानी की बोतल एग्जाम हॉल में साथ ले जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए इन स्टूडेंटस को डॉक्टर का प्रमाण पत्र पहले से परीक्षा केन्द्र पर देना होना। इसके लिए उन्हें अपने स्क्ूल के प्रिंसिपल से भी परमिशन लेनी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो