scriptराष्ट्रपति नायडु की सुरक्षा में चूक, भागवत के काफिले को दी जैमर गाड़ी | raashtrapati naayadu kee suraksha mein chook, bhaagavat ke kaaphile | Patrika News

राष्ट्रपति नायडु की सुरक्षा में चूक, भागवत के काफिले को दी जैमर गाड़ी

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2018 02:01:02 am

Submitted by:

Manoj Sharma

पुलिस बोली, क्या करें हमारे पास राजस्थान में एक ही जैमर वाहन
विस्फोट सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निष्क्रिय कर देता है जैमर उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए ना ही दिल्ली या फिर अन्य प्रदेश से मांगी गई जैमर वाहन

jaipur

उपराष्ट्रपति नायडु की सुरक्षा में चूक, भागवत के काफिले को दी जैमर गाड़ी

मुकेश शर्मा/ जयपुर. राजस्थान पुलिस ने उपराष्ट्रपति वैंकया नायडु की सुरक्षा में चूक की है। जयपुर प्रवास के दौरान दो दिन तक उपराष्ट्रपति का काफिला बिना जैमर वाहन के दौड़ता रहा। यहां तक की उनके कार्यक्रम स्थल पर भी जैमर वाहन की अनुपस्थिति रही। गौर करने वाली बात है कि उपराष्ट्रपति नायडु से अधिक सरसंघचालक मोहनभागवत की सुरक्षा करना पुलिस के लिए महत्वपूर्ण रहा। जैमर वाहन पुलिस ने सरसंघचालक भागवत के काफिले में शामिल करने नागौर भेज दिया। पुलिस मुख्यालय ने उपराष्ट्रपति के आने के दौरान ना ही नागौर से उसे वापस मंगवाया और ना ही दिल्ली या अन्य राज्य से उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जैमर वाहन की व्यवस्था की। इसको लेकर काफिले में तैनात पुलिसकर्मियों के हर समय हाथ-पांव उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए फूले रहे। सूत्र बताते हैं कि काफिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने जैमर वाहन की मांग भी की, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने यूं ही काम चलाने की कहकर इतिश्री कर ली। जब राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की तो उनका जबाव था कि हमारे पास राजस्थान में एक ही जैमर वाहन है और सरसंघचालक भागवत को भी जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर उनके काफिले में भेज दिया। जैमर यह काम करतापुलिस के मुताबिक, जैमर विस्फोटक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निष्क्रिय करने के काम आता है। उपराष्ट्रपति की गाड़ी के आगे जैमर वाहन चलता है, जो मार्ग या जहां उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम होता है, उसके आस-पास के क्षेत्र को निष्क्रिय रखता है।यूं था उपराष्ट्रपति का काफिलावार्निंग कार, पायलेट वाहन, वीपी कार (उपराष्ट्रपति का वाहन), एस्कॉट प्रथम, एस्कॉट द्वितीय, रिजर्व वीवीआईपी वाहन, उपराष्ट्रपति के स्टाफ के पांच वाहन, प्रोटोकॉल आफिसर की गाड़ी, दमकल, एम्बुलेंस और तेल वाहन (जरूरी सामान होता है) शामिल थे। जबकि उपराष्ट्रपति के वाहन के आगे जैमर वाहन भी चलता है।
यह रहा उपराष्ट्रपति का दौरा-

उपराष्ट्रपति नायडु मंगलवार दोपहर 2.55 बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे- मंगलवार अपराह्न 3.20 बजे सिविल लाइंस स्थित राजभवन पहुंचे, रात्रि विश्राम यहां किया- बुधवार सुबह 9 बजे राजभवन से रवाना और 9.45 बजे सीतापुरा जेईसीसी पहुंचे- फिर बुधवार सुबह 11.45 बजे सांगानेर के सायपुरा कार्यक्रम स्थल पहुंचे- बुधवार दोपहर एक बजे जाना था, लेकिन कार्यक्रम में लेट होने पर डेढ़ बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली चले गए
–वर्जन–
हमारे पास एक ही जैमर वाहन है, जो सरसंघचालक भागवत के काफिले के लिए भेज दिया गया था। अन्य जैमर वाहन नहीं होने के कारण उपराष्ट्रपति के काफिले में शामिल नहीं किया जा सका।राजेश मीना, एसपी, सिक्योरिटी पुलिस मुख्यालय, राजस्थान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो