राहुल गांधी मानसरोवर शिलान्यास की जगह पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का भी संबोधन हुआ। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
जब राहुल गांधी का उद्बोधन चल रहा था तब वहां पर मौजूद जनता में उत्साह दिख रहा था। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
पंडाल में मौजूद भीड़। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
स्टेज पर रंधावा गहलोत खरगे सहित राहुल गांधी और वेणुगोपाल आपस में बात करते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उद्बोधन। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उद्बोधन के बाद राहुल गांधी ने उनको कुछ खाने को भी दिया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यक्रम में मौजूद जनता ने दोनों हाथ उठाकर कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने का प्रण लिया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
महिला विकास मंत्री ममता भूपेश मोबाइल से फोटो करते दिखाई दी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
मल्लिकार्जुन खरगे बोलने से पहले राहुल गांधी को बोलने के लिए बुलाया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।