scriptराहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खेरगे पहुंचे जयपुर। नए पीसीसी का किया शिलान्यास । देखें तस्वीरें। |Rahul gandhi in jaipur | Patrika News
जयपुर

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खेरगे पहुंचे जयपुर। नए पीसीसी का किया शिलान्यास । देखें तस्वीरें।

10 Photos
2 months ago
1/10

राहुल गांधी मानसरोवर शिलान्यास की जगह पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

2/10

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का भी संबोधन हुआ। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

3/10

जब राहुल गांधी का उद्बोधन चल रहा था तब वहां पर मौजूद जनता में उत्साह दिख रहा था। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

4/10

पंडाल में मौजूद भीड़। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

5/10

स्टेज पर रंधावा गहलोत खरगे सहित राहुल गांधी और वेणुगोपाल आपस में बात करते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

6/10

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उद्बोधन। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

7/10

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उद्बोधन के बाद राहुल गांधी ने उनको कुछ खाने को भी दिया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

8/10

स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यक्रम में मौजूद जनता ने दोनों हाथ उठाकर कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने का प्रण लिया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

9/10

महिला विकास मंत्री ममता भूपेश मोबाइल से फोटो करते दिखाई दी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

10/10

मल्लिकार्जुन खरगे बोलने से पहले राहुल गांधी को बोलने के लिए बुलाया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

अगली गैलरी
जयपुर में हाईकोर्ट व दो बार एसोसिएशन के चुनाव
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.