राहुल गांधी अडानी पर गरम, गहलोत सरकार मेहरबान
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:46:17 pm
अडानी सहित 12 कंपनियों को दे रहे रियायती जमीन


राहुल गांधी अडानी पर गरम, गहलोत सरकार मेहरबान
भवनेश गुप्ता
जयपुर। अक्षय ऊर्जा (सौर, पवन व ग्रीन हाइड्रोजन) उत्पादन में सिरमौर बनने के बाद राजस्थान में निवेशकों की संख्या बढ़ गई है। सरकार अब इन्हें रियायती दर पर जमीन देने की भी तैयारी कर रही है। इनमें अडानी ग्रीन, सौर्य उर्जा व एस्सल कंपनी शामिल है, जिनका राजस्थान सरकार के साथ ज्वाइंट वेंचर भी है। जमीन आवंटन का प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेजा गया है। खास यह है कि सरकार ने इन्हें कस्टमाइज पैकेज के जरिए बड़ी छूट दे रही है। इसमें भूमि सुरक्षा राशि से लेकर राज्य सरकार के हिस्से की जीएसटी राशि का हिस्सा लौटने सहित अन्य छूट शामिल है। इनके अलावा 12 अन्य कंपनियां भी है, जिनका प्रस्ताव अभी लंबित है। अडानी ग्रीन ने जैसलमेर और जालौर में जमीन चिन्हित की है।