scriptराहुल गांधी के 24 मिनट के भाषण में बस एक बार सीएए- एनआरसी का जिक्र | Rahul Gandhi's 24-minute speech just once mentioned CAA-NRC | Patrika News

राहुल गांधी के 24 मिनट के भाषण में बस एक बार सीएए- एनआरसी का जिक्र

locationजयपुरPublished: Jan 29, 2020 08:48:00 am

Submitted by:

firoz shaifi

29 बार युवा शब्द का इस्तेमाल, 18 बार पीएम मोदी और 6 बार बेरोजगारी पर बोले

rahul gandhi

rahul gandhi

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हुई युवा आक्रोश रैली में 24 मिनट का भाषण दिया। राहुल गांधी के पूरे भाषण में केंद्र की मोदी सरकार ही पूरी तरह से निशाने पर रही। राहुल गांधी ने अपने पूरे भाषण में 29 बार युवा शब्द का इस्तेमाल किया।
वहीं राहुल ने 18 बार पीएम मोदी का नाम लिया तो 6 बार बेरोजगारी पर बोले।राहुल ने पूरे भाषण में तीन बार जीडीपी और जीएसटी शब्द का जिक्र किया, वहीं राहुल गांधी ने सीएए-एनआरसी और एनपीआर पर सिर्फ एक बार बोले।
हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि राहुल गांधी का पूरा भाषण बेरोजगारी और सीएए-एनआरसी के इर्द-गिर्द ही रहेगा। हालांकि राहुल गांधी के भाषण को लेकर कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि राहुल गांधी की रैली युवाओं पर फोकस थी, इसलिए राहुल गांधी का पूरा भाषण युवाओं पर ही ज्यादा रहा। गौरतलब है कि रैली में राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर का पोस्टर भी राहुल ने विमोचन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो