सावधान कहीं आप तो नहीं कर रहे रेलवे में भर्ती की तैयारी
https://www.patrika.com/rajasthan-news/
जयपुर
सीबीआई ने रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सोमवार को पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसमें चौमूं समेत आगरा, लखनउ, सोनीपत और दिल्ली के लोग शामिल हैं। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार इन ठगों ने रेलवे के नाम और लोगो लगाकर वेबसाइट बनाकर उसमें ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला। इसके बाद लोगों ने ऑनलाइन आवेदन भी लिया। इसकी शिकायत मिलने पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के संबंध में एक केस रजिस्टर्ड किया था।
जांच की गई तो सामने आया कि कुछ लोगों ने गिरोह बनाकर बेरोजगारों को रेलवे के नाम पर झांसा दे ठगी करने की योजना बना रखी है। राजस्थान में चौमू से जिन दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से भारी मात्रा में लोगों के दस्तावेज, बैंक गार्ड, सील, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि ठगों ने चार राज्यों में ठगी का जाल फैला रखा था। ये रेलवे की ग्रुप डी और सी में भर्ती कर रहे थे। चौमू से गिरफ्तार भीमाराम और धमेन्द्र कुमार पर कई दिनों से सीबीआई की नजर थी, सीबीआई ने सोमवार को कार्रवाई कर दी। बताया जा रहा है कि राजस्थान से बेरोजगारों के साथ जो धोखाधड़ी हुई है उसकी संख्या हजारों में हो सकती है, फिलहाल सीबीआई ने सभी आरोपितों को छह जुलाई तक रिमांड पर लिया है।
फर्जी साइट बनाई, फर्जी लोगो लगाया तो आए आदेवक
आरोपियों ने विज्ञापन में रेलवे भर्ती बोर्ड के नाम और रेलवे के लोगो का भी इस्तेमाल कर रखा था। इससे भ्रमित होकर भारी संख्या में युवा आवेदन करते और ये कुछ को फर्जी दस्तावेज के जरिए जॉब लैटर तक भेज देते थे। सीबीआई के छापों में ठिकानों पर भारी संख्या में दस्तावेज, मोबाइल फोन, बैंक कार्ड, सील और नकदी बरामद की है। जानकारी में आया कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को फंसाते और दस्तावेज की कमियों दूर करने के बहाने तीन से पांच लाख रुपए तक ठग लेते थे। सीबीआई ने उनको कोर्ट में पेश कर 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज