scriptइंटरचेंज पॉइन्ट्स पर गाडिय़ों के समय में बदलाव | railway | Patrika News

इंटरचेंज पॉइन्ट्स पर गाडिय़ों के समय में बदलाव

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2018 04:03:36 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

इंटरचेंज पॉइन्ट्स पर गाडिय़ों के समय में बदलाव
कुछ रेल सेवाओं के डिब्बों में भी अस्थाई बढ़ोतरी

railway

railway

इंटरचेंज पॉइन्ट्स पर गाडिय़ों के समय में बदलाव

कुछ रेल सेवाओं के डिब्बों में भी अस्थाई बढ़ोतरी

जयपुर
रेलवे प्रशासन की ओर से गाडि़यों की समय पालना में सुधार के लिए पश्चिम रेलवे के इंटरचेंज पॉइंट्स पर कुछ बदलाव किया जा रहा है। वहीं कुछ रेल सेवाओं के डिब्बों में भी अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 12963, निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोडग़ढ़ स्टेशन पर 04.45 की जगह ४.४८ बजे आएगी ओर ०५.०५ बजे की जगह 05.08 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12964, उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोडग़ढ़ स्टेशन पर 20.30 बजे आने के स्थान पर २०.५० बजे आएगी और २०.२५ की जगह २०.४५ बजे जाएगी।
गाड़ी संख्या 12981, दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोडग़ढ़ स्टेशन पर ०५.१३ बजे के स्थान पर ०५.१५ बजे आएगी और ०५.३३ बजे के स्थान पर ०५.३५ बजे जाएगी।
गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा का चित्तोडग़ढ़ स्टेशन पर 00.15 बजे के स्थान पर ००.१० बजे आएगी और 00.35 बजे के स्थान पर 00.30 बजे जाएगी।
गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का चन्देरिया स्टेशन पर 10.43 बजे के स्थान पर १०.४५ बजे आएगी और 10.4८ बजे की जगह १०.५० बजे जाएगी।
————
डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
04 रेलगाडि़यों में बढ़ाए डिब्बे
जयपुर।
रेलवे प्रशासन की ओर से प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ०४ रेलगाडि़यों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 24888/24887, बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस में बाड़मेर से 15.जून को और हरिद्वार से १६ जून को 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भटिण्डा, अंबाला, रूड़की और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में द्वितीय शयनयान की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेंगी।
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 15 जून को और बांद्रा टर्मिनस से १६ जून को 01 सैकेंड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वड़ोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकेंड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
गाड़ी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से १६ जून को और दादर से १७ जून को ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को हर फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 16 जून को और न्यूजलपाईगुड़ी से १८ जून को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के
मार्ग के मुख्यत: चित्तौडग़ढ़,अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो