जयपुरPublished: Sep 27, 2023 08:56:01 am
Kirti Verma
वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों की खानपान संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने हाल ही एक सर्कुलर जारी कर कोच में वेंडिंग पर रोक लगा दी है।
जयपुर. वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों की खानपान संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने हाल ही एक सर्कुलर जारी कर कोच में वेंडिंग पर रोक लगा दी है। इससे पैकेज्ड फूड की बिक्री नहीं होगी। साथ ही यात्रियों को ठंडा-गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं, यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले ही खाने की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू हो जाएगी।