scriptRailway Board has become strict in resolving the complaints of passengers regarding food in Vande Bharat trains | रेलवे बोर्ड ने किया कैटरिंग सुविधाओं में बदलाव, वंदेभारत ट्रेनों में पैकेज्ड फूड पर रोक, पहले पता चलेगा खाने में क्या? | Patrika News

रेलवे बोर्ड ने किया कैटरिंग सुविधाओं में बदलाव, वंदेभारत ट्रेनों में पैकेज्ड फूड पर रोक, पहले पता चलेगा खाने में क्या?

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2023 08:56:01 am

Submitted by:

Kirti Verma

वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों की खानपान संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने हाल ही एक सर्कुलर जारी कर कोच में वेंडिंग पर रोक लगा दी है।

photo_6095922808237440084_x.jpg

जयपुर. वंदेभारत ट्रेनों में यात्रियों की खानपान संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने हाल ही एक सर्कुलर जारी कर कोच में वेंडिंग पर रोक लगा दी है। इससे पैकेज्ड फूड की बिक्री नहीं होगी। साथ ही यात्रियों को ठंडा-गर्म भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं, यात्रियों को सफर शुरू करने से पहले ही खाने की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। यह व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू हो जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.