
Railways
जयपुर.रेलवे अब बेरोजगार युवाओं के कौशल का विकास करने में जुटा है। रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक पखवाड़े का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवा अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे। खास बात यह है कि 10वीं पास युवा भी इस प्रशिक्षण का फायदा ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडल पर स्थित कारखानों में ट्र्रेनों से जुड़े कार्य किए जाते हैं। मुख्य तौर पर वेल्डिंग का काम होता है। वेल्डिंग के अलावा अन्य कार्य भी यहां युवाओं को सिखाए जाते हैं।
अब तक लिया पांच हजार ने प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को रेलवे की ओर से प्रमाण—पत्र जारी किया जाता है। इसके बाद ऋण लेकर युवा अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे में अब तक 5 हजार से ज्यादा युवा प्रशिक्षण ले चुके हैं।
दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से समस्तीपुर मण्डल पर जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण के लिए नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते कई रेल सेवाएं प्रभावित होगी।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेल 27 मार्च को मुजफ्फरपुर से रवाना होकर निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी- संगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-संगौली होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेल 26 मार्च को मुजफ्फरपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
Published on:
23 Mar 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
