scriptरेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस रूट पर शुरू हुआ 28 किलोमीटर का नया रेलमार्ग | Railway start New Track Rewari to Palanpur | Patrika News

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस रूट पर शुरू हुआ 28 किलोमीटर का नया रेलमार्ग

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2019 11:03:14 pm

Submitted by:

rohit sharma

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस रूट पर शुरू हुआ 28 किलोमीटर का नया रेलमार्ग

Railway Recruitment 2018

Railway Recruitment 2018

जयपुर।

रेल में सफर करने यात्रियों को सुविधा देते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक और बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे रेवाड़ी से पालनपुर के 717 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर दोहरीकरण तेज गति से खंडों में पूरा किया जा रहा है।
ऐसे में रानी से भीनवालिया तक 28 किलोमीटर लंबे रेलखंड का काम पूरा होने पर यहां ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह रेलमार्ग अलवर, जयपुर, अजमेर से होकर गुजरता है।

सीपीआरओ अभय शर्मा ने बताया कि इस मार्ग पर नॉन इंटरलांकिंग प्रणाली में आधुनिकतम सिग्नल उपकरणों में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, डेटा लोगर, मल्टी सेक्शन डिजीटल काउंटर, इंटरमीडिएट सिगनल प्रणाली को स्थापित किया गया है। रानी-भीनवालिया रेलखण्ड पर रानी, सोमेसर, जवाली, भगवानपुरा और भीनवालिया 5 स्टेशन हैं।
READ : 39 साल पुराने जमीनी विवाद में तीसरी पीढ़ी भी लगाने लगी चक्कर, सुलह हुई तो एसडीएम ने लगाई मुहर

इस रेलखण्ड पर 7 रोड ओवर ब्रिज और 9 बड़े पुल बनाये गये हैं। रेवाड़ी-पालनपुर खण्ड पर अलग-अलग फेजों में दोहरीकरण के कार्य किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो