scriptरेलवे ने दो त्योहार स्पेशल ट्रेनों का किया विस्तार | Railways expanded two festival special trains | Patrika News

रेलवे ने दो त्योहार स्पेशल ट्रेनों का किया विस्तार

locationजयपुरPublished: Dec 26, 2020 01:01:50 am

Submitted by:

Amit Pareek

बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी की संचालन अवधि बढ़ाई
 

जयपुर. रेलवे ने यात्रीभार देखते हुए बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस एवं बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में बढ़ोतरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02929, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर साप्ताहिक त्योहार स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 1 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02930, जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन जैसलमेर से 2 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार शाम 7 बजे बजे रवाना होकर अगले दिन 3.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। उनके अनुसार गाड़ी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी साप्ताहिक त्योहार स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 2 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 4 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार सुबह 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 2.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो