scriptRailways New Experiments To Prevent Train Accidents, Voice Loggers Will Be Installed In Gateman Cabin. | अब झूठ बोलते ही पकड़े जाएंगे स्टेशन मास्टर-गेटमैन, रेलवे शुरू कर रहा ये नई प्रणाली | Patrika News

अब झूठ बोलते ही पकड़े जाएंगे स्टेशन मास्टर-गेटमैन, रेलवे शुरू कर रहा ये नई प्रणाली

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2023 09:50:42 am

Submitted by:

Kirti Verma

ट्रेन हादसों की रोकथाम को लेकर रेलवे नित नए प्रयोग कर रहा है। इसके कारण अब गेटमैन केबिन में भी वॉयस लॉगर (वॉयस रिकॉर्डर) लगाए जाएंगे। इससे स्टेशन मास्टर व गेटमैन के बीच टेलीफोन पर होने वाली बातचीत रिकॉर्ड हो जाएगी।

voice.jpg

जयपुर. ट्रेन हादसों की रोकथाम को लेकर रेलवे नित नए प्रयोग कर रहा है। इसके कारण अब गेटमैन केबिन में भी वॉयस लॉगर (वॉयस रिकॉर्डर) लगाए जाएंगे। इससे स्टेशन मास्टर व गेटमैन के बीच टेलीफोन पर होने वाली बातचीत रिकॉर्ड हो जाएगी। हादसे के वक्त दोनों एक- दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपनी गलती छिपाने के लिए झूठ नहीं बोल पाएंगे। साथ ही जांच में भी आसानी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों में लगातार हो रहे हादसों के पीछे संचार प्रणाली में तकनीकी खामियां प्रमुख कारण मानी जा रही है। रेलवे ने अब इसे मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत वॉयस लॉगर सिस्टम लगाए जाएंगे। ये गेटमैन के केबिन में लगाए जाएंगे। इससे रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। साथ ही अगर कोई घटना भी घटित होती है तो उसकी हकीकत सामने आ जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.