जयपुरPublished: Nov 09, 2022 04:46:40 pm
Anil Chauchan
Rain Alert in Rajasthan: जयपुर. राजस्थान के कुछ जिलों में अभी मौसम बदलने के साथ बरसात का दौर जारी रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी भी बढ़ेगी।
जयपुर. राजस्थान के कुछ जिलों में अभी मौसम बदलने के साथ बरसात का दौर जारी रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी भी बढ़ेगी।
देश में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान के मौसम में देखने को मिल रहा है। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम में सर्दी नजर आएगी। राजस्थान के छह जिलों में मौसम विभाग ने बरसात की चेतावनी दी है।
मंगलवार रात को बारिश होने के बाद रात का पारा कई शहरों में 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बीते दिन सीकर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीमाधोपुर सहित अन्य जगहों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। शेखावटी अंचल समेत जयपुर में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बाहर निकलते समय गरम कपड़े जरूर पहने। अभी कुछ दिन और इन छह जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
फसलों के लिए अच्छी बारिश
सीकर के श्रीमाधोपुर में भी मौसम का मिजाज बदला। हवा के साथ तेज बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट हुई, साथ ही ओलावृष्टि हुई। यह बारिश रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिर्स्टबेंस) के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में अगले सप्ताह तक डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।