बसन्त ऋतु में भी पारा जमाव बिंदु पर, बारिश और ओले का अलर्ट जारी
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 09:57:14 am
पहाड़ी पर हो रही बर्फबारी और प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बसंत ऋतु में भी लगातार जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गलनभरी सर्दी का असर जारी है।
पहाड़ी पर हो रही बर्फबारी और प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बसंत ऋतु में भी लगातार जयपुर समेत पूरे राजस्थान में गलनभरी सर्दी का असर जारी है। बीती रात गुरुवार को माउंट आबू का पारा तीसरे दिन फिर से जमाव बिंदु के नीचे माइनस चार, फतेहपुर का माईनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान खेतो और अन्य जगहों पर बर्फ जम गई। चूरू का पारा माइनस 0.5, जयपुर का पारा चार डिग्री कम होकर 7 , श्रीगंगानगर का 5.4, जैसलमेर का 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद से पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जयपुर से लेकर कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी है। इसके चलते ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।