script15 जिलों में आंधी.बारिश और ओलावृष्टि का alert | Rain and hail storm in 15 districts alert | Patrika News

15 जिलों में आंधी.बारिश और ओलावृष्टि का alert

locationजयपुरPublished: May 10, 2021 08:37:58 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बदला मौसम का मिजाजसक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभराजधानी जयपुर सहित कई जगह बरसे बादल



जयपुर, 10 मई
प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सोमवार दोपहर मौसम का मिजाज बदला और आंधी के साथ बारिश हुई। राजधानी जयपुर में हल्की बरसात तो अलवर और झुंझुनू में तेज बरसात हुई। कुछ जिलों में आंधी भी रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह की शुरुआत तो तेज धूप और गर्मी के साथ ही हुई थी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इससे तीन दिन तक प्रदेश के तकरीबन 15 जिलों में आंधी.बारिश और ओलावृष्टि का दौर रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार गर्मी का भी असर कम रहेगा।
झुंझुनूं व अलवर में तेज बारिश
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों अलवर और झुंझुनूं में दोपहर बाद यानी करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। नागौर में तेज धूप के बीच अचानक बादल घिर आए और श्रीगंगानगर में भी बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से 11 मई से 13 मई तक पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और नागौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी का दौर चल सकता है। वहीं 14 मई को अलवर, भरतपुर, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5 26.5
जयपुर 40.2 28.6
कोटा 41.1 29.2
डबोक 39.0 25.4
बाड़मेर 41.8 29.4
जैसलमेर 41.5 28.9
जोधपुर 40.6 29.0
बीकानेर 43.3 29.1
चूरू 43.9 27.1
श्रीगंगानगर 42.2 26.0
भीलवाड़ा 40.0 24.6
वनस्थली 40.6 20.0
अलवर 39.4 22.2
सीकर 41.0 25.0
चित्तौडगढ़़ 41.8 26.0
फलौदी 42.2 24.8
धौलपुर 40.6 22.7
करौली 42.9 27.4
पाली 43.7 30.6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो