पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जवाई बांध के दो गेेट खोले
जयपुरPublished: Sep 10, 2023 11:50:43 am
धौलपुर मेे बारिश से मकान गिरा, एक युवती घायल


जवाई बांध।
जयपुर. प्रदेश में मानसून के अंतिम दौर के चलते कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के कारण धौलपुर में एक मकान गिर गया और युवती घायल हो गई, वहीं पाली में विभाग ने जवाई बांध के दो गेट खोले हैं।
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवा के साथ कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है।