Rajasthan Weather Update: जयपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थानवासियों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में 20 जून के आसपास मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। इस दिशा में संकेत पहले ही मिल चुके हैं, क्योंकि वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 14 जून से प्रदेश के कई जिलों—जैसे जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर व भरतपुर—में बादल, तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा), बिजली की गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।
इन बदलावों के चलते अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून की बारिश की तीव्रता और विस्तार में बढ़ोतरी होगी।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि मानसून समय पर और पूरी सक्रियता के साथ आता है, तो यह कृषि क्षेत्र के लिए बेहद शुभ संकेत होगा। इससे जल स्तर में सुधार और खेतों की बुवाई में तेजी आ सकेगी।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जयपुर। राजस्थान में आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार शनिवार 14 जून को राज्य के पूर्वी भागों—उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। इन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही, धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश के साथ-साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव का असर जारी रहेगा। यहां दिन में लू जैसे हालात बने रहेंगे। हालांकि, दोपहर बाद कुछ स्थानों पर तेज मेघगर्जन, धूलभरी आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Published on:
14 Jun 2025 12:09 pm