scriptबारिश का कहर, जनता के बीच पहुंचे सराफ-चतुर्वेदी | Rain In Jaipur Flood Condition Bjp Leader On Road | Patrika News

बारिश का कहर, जनता के बीच पहुंचे सराफ-चतुर्वेदी

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2020 09:29:53 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

शहर में शुक्रवार को आसमानी आफत बनकर पानी बरसा। जिससे पूरा शहर अस्त—व्यस्त हो गया। एक दिन की बारिश ने ही निगम और प्रशासन के तमाम दावों की भी पोल खोलकर रखी दी। ऐसे में शहर की बिगड़ी व्यवस्थाओं का भाजपा नेताओं ने जायजा लिया।

बारिश का कहर, जनता के बीच पहुंचे सराफ-चतुर्वेदी

बारिश का कहर, जनता के बीच पहुंचे सराफ-चतुर्वेदी

जयपुर।

शहर में शुक्रवार को आसमानी आफत बनकर पानी बरसा। जिससे पूरा शहर अस्त—व्यस्त हो गया। एक दिन की बारिश ने ही निगम और प्रशासन के तमाम दावों की भी पोल खोलकर रखी दी। ऐसे में शहर की बिगड़ी व्यवस्थाओं का भाजपा नेताओं ने जायजा लिया।
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने करतारपुरा नाले में आए पानी के उफान से आसपास की 200 कॉलोनियों में संभावित खतरे को भापते हुए मौका मुआयना किया। सराफ ने नगर निगम के सीईओ व जेडीसी से मुलाकात करके लोंगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की। सराफ ने करतारपुरा नाले का दौरा करके बारिश से जगह—जगह आए कटाव व जल भराव से उत्पन्न हालातों का जायजा लिया। लोगों से उनकी परेशानी जानी और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। नगर निगम सीईओ के हाथ खड़े कर देने के बाद सराफ ने जेडीसी से व्यक्तिगत मुलाकात करके आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने को कहा।
दावों की पोल खोली

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। तुलसी नगर, मेजर शैतान सिंह कॉलोनी, हंस वाटिका, प्रेम कॉलोनी, बस्सी सीतारामपुरा, आश्रम विहार, गोवेर्धन विहार, श्याम वाटिका, गोवेर्धन कॉलोनी का दौरा कर चतुर्वेदी ने लोगों से बातचीत की। चतुर्वेदी ने कहा कि आज की बारिश से केवल विभिन्न नालों के पास या निचले इलाकों में ही नही बल्कि अच्छी अच्छी कॉलोनियों में भी घरों में भरने के सैकड़ों मामले देखे गए। बारिश ने नालों व सीवरेज की सफाई की पोल कर रख दी है। ऐसा लगता है कि इनकी सफाई के नाम पर केवल बिल बनाकर पैसे उठाये गए लेकिन काम बिल्कुल भी नहीं हुआ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो