Rajasthan Weather Update: आज से कई इलाकों में बारिश, गिरेगा पारा
जयपुरPublished: May 25, 2023 02:19:18 pm
- नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव


Rajasthan Weather Update.
जयपुर. राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ से कल राजधानी जयपुर सहित कई जगह आंधी, तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। जयपुर के अलावा अलवर, करौली सीकर, झुंझुनूं, समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदी गिरी और ओलावृष्टि हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी अगले कुछ दिनों में आंधी के साथ बारिश होगी। प्रदेश में मौसम एक बार फिर पलटेगा और आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी। राजस्थान में 24 मई से ही नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी इस नए एक्टिव हुए सिस्टम को मिल रही है। जिससे पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी बारिश दर्ज की गई है।