scriptराजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतवानी | rain in rajasthan | Patrika News

राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतवानी

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2018 08:33:02 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rain in rajasthan
जयपुर। प्रदेश के हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। राजधानी के साथ ही प्रदेश के करीब करीब सभी प्रमुख शहरों में दिन का अधिकतम पारा 2 से 8 डिग्री तक गिरा।
प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान उदयपुर में 30.8 डिग्री रहा। जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान चूरू में 43.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इससे पहले बुधवार को दिन भर राजधानी में बीच बीच में बादल छाए रहे। हालांकि तेज उमस ने लोगों को परेशान किया।

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, गर्मी के तेवर बरकरार
पौने दो घंटे में ढाई इंच बारिश
बारां में दोपहर बाद करीब दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे सडक़ें दरिया बन गई। बारां शहर में ढाई इंच बारिश हुई। कोटा शहर में बीते 24 घंटे में शहर में 20.2 एमएम बारिश हुई। जिले के कनवास क्षेत्र में दोपहर बाद 20 मिनट बूंदाबांदी हुई। सांगोद, कुदनपुर, मोईकलां में आधा घंटा बारिश हुई। मोडक़, रामगंजमंडी, इटावा में बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं।
बारां में दोपहर 3.15 से 5 बजे तक 69 मिमी (2.5 इंच) बारिश हुई। बारिश से स्टेशन रोड, विक्रम चौक, खाकी बाबा की बगीची में पानी भर गया। किशनगंज में भी बारिश हुई।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह का खुलासा, 11 लोगों को किया गिरफ्तार

रायपुर में पौने तीन व सहाड़ा में डेढ़ इंच बारिश
भीलवाड़ा में मंगलवार देर रात आधा घण्टे झमाझम बरसात हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। यहां 9 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह पर मूसलाधार बरसात हुई।
तालाब में डूबने से तीन मासूम की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


चित्तौड़ग़ढ़ में हल्की बूंदाबांदी
चित्तौड़ग़ढ़ में बुधवार दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई और दिन भर अधिकांश समय बादल छाए रहे। इससे पूर्व मंगलवार रात बाद से हल्की बारिश हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो