जयपुर

राजस्थान में 1 व 2 दिसंबर को मावठ, चलेंगी पूर्वी हवाएं

Rain In Rajasthan राजस्थान के मौसम में दिसंबर की शुरूआत के साथ ही बदलाव होगा और सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं का जोर रहने से 1 व 2 दिसंबर को उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश के बाद मावठ होगी।

जयपुरNov 26, 2021 / 12:34 pm

Vinod Chauhan

 

जयपुर। Rain In Rajasthan राजस्थान के मौसम में दिसंबर की शुरूआत के साथ ही बदलाव होगा और सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी हवाओं का जोर रहने से 1 व 2 दिसंबर को उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश के बाद मावठ होगी। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। यह भ माना जा रहा है कि नवंबर के अंत तक मौसम शुष्क रहेगा। दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। उधर, बीते 24 घंटे की बात करें तो चूरू का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो अन्य जिलों से कम है।

4 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

प्रदेश में मौसम का अलग—अलग मिजाज लगातार बदल रहा हैं। दोपहर में तेज उमस के बीच सुबह और रात को सर्द हवाओं के बीच कुछ जगहों पर तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है, साथ ही कहीं-कहीं पर तापमान बढ़ भी रहा है। मौसम विभाग की माने तो पांच दिन बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।

कहीं बढ़ोतरी तो कहीं गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू,जयपुर,जोधपुर, श्रीगंगानगर,पिलानी,सीकर, फलौदी,टोंक, बूंदी, सिरोही और नागौर के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, जालौर, बूंदी टोंक, नागौर के अधिकतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है।

रात का तापमान (बीेते 24 घंटे में)
जयपुर 13.5
हनुमानगढ़ 9.6
नागौर 10.8
अलवर 8.6
डूंगरपुर 15.2
चित्तौड़गढ़ 12.6
चूरू 8.8
वनस्थली 10.1
पिलानी 9.9
सीकर 11.5
गंगानगर 11.0
टोंक 14.1
बूंदी 14.4
जालौर 10.9

 

 

 

Home / Jaipur / राजस्थान में 1 व 2 दिसंबर को मावठ, चलेंगी पूर्वी हवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.