मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून कोटा संभाग के पास से होते हुए एमपी पहुंचा है। राज्य में मानसून के प्रवेश करने में कुछ समय लगेगा। 22 जून से कुछ जिलों में प्री मानसून बारिश में कमी आएगी। 23 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क होने लगेगा। हालांकि, कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 23 के बाद अगले तीन-चार दिन मौसम शुष्क ही रहेगा। तापमान में भी फिर से वृद्धि होगी मगर लू नहीं चलेगी। मौसम के इस शुष्क चरण के बाद जब फिर से सिस्टम बनेगा, उसके साथ मानसून की एंट्री होने की संभावना है।
आज चार जिलों में भारी बारिश की संभावना
मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के चार जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू व हनुमानगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर व नागौर में भी बारिश होने की संभावना है।
बूंदी के चांदा तालाब में आया 17 फीट पानी
प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार को भी बारिश हुई। अजमेर में 22, चित्तौड़गढ़ में 10, बीकानेर व भीलवाड़ा में 9, जयपुर में 2.2, सीकर में 2, बूंदी में 1, कोटा में 0.4 मिमी बारिश हुई। वहीं रविवार को हुई बारिश से बूंदी के चांदा का तालाब में 17 फीट पानी आया। भैरूपुरा एनिकट पर चादर चली।