प्रदेश में प्री मानसून की बारिश शनिवार को भी जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के अलावा दौसा, अलवर, नागौर, भीलवाड़ा, टौंक सहित कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण प्रदेश में प्री मानसून की अच्छी बरसात हो रही है और मानसून के भी शीघ्र प्रदेश में प्रवेश की संभावना है।
अलवर जिले में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी अलवर शहर सहित जिले में अनेक स्थानों पर कहीं अच्छी तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अलवर शहर में 19 मिमी बरसात दर्ज की गई। जिले की रुपारेल नदी में पानी बह निकला।
शनिवार को दोपहर बाद अलवर शहर में कहीं अधिक तो कहीं कम बरसात हुई। इस दिन अलवर शहर के महल चौक क्षेत्र में 19 मिमी बरसात हुई, जबकि भवानी तोप के समीप तहसील के नए भवन में 11 मिमी ही बरसात दर्ज हुई। इस दिन बहादरपुर में 16, बहरोड़ में 2, गोविंदगढ़ में 20, किशनगढ़बास में 9, लक्ष्मणगढ़ में 3, मालाखेडा में 5, मंगलसर में 10, रामगढ़ में 6, थानागाजी में 18, जयसमंद में 14 और सिलीसेढ़ में 5 मिमी बरसात हुई।
अलवर शहर में अभी बारिश का दौर शुरू हुआ ही है, लेकिन कई जगह नाले का कूड़ा सड़क पर आ गया। अलवर में नगर परिषद की ओर से नालों की समय रहते सफाई नहीं की गई।